33
कोटद्वार । कोटद्वार से दिल्ली जा रही एक अनुबंधित रोड़वेज बस कौड़ियां बोर्डर से कुछ दूरी पर ही सड़क में पलट गई । जिसमें बस में सवार सोलह लोगों को चोटें आई हैं । जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एक अनुबंधित बस कोटद्वार से दिल्ली जा रही थी तभी कौड़ियां से कुछ दूर जाने के बाद ही बस बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें 16 लोगों पर मामूली सी चोटे आई हैं गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से अनुबंधित बसों को रोडवेज में लगाया गया है तब से इस प्रकार के हादसे देखने को मिल रहे हैं क्योंकि बस स्वामी अपने खर्चे को कम करने के लिए कुशल ड्राइवर नहीं रख पा रहे हैं ।