उत्तराखंड: बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अगले तीन दिन ट्रैकिंग और पर्वतारोहण पर रोक

by intelliberindia

उत्तराखंड: बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अगले तीन दिन ट्रैकिंग और पर्वतारोहण पर रोक पहाड़ समाचार editor

उत्तरकाशी : छह से आठ अक्तूबर तक ट्रैकिंग और पर्वतारोहण पर रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

इसके चलते डीएम अभिषेक रुहेला ने ट्रैकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा के को देखते हुए ट्रैकिंग और पर्वतारोहण बंद रखने का निर्णय लिया। आदेश के अनुसार, इस दौरान किसी भी दल को ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

DM ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें।

उत्तराखंड: बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अगले तीन दिन ट्रैकिंग और पर्वतारोहण पर रोक पहाड़ समाचार editor

Related Posts