39
देहरादून : शहर के कई इलाके धमाकों की आवाज सुनाई देने से लोग सहम घबरा गए। एक के बाद एक देहरादून के कई क्षेत्रों में धमाकों की आवाज आने की खबर के तेजी से वायरल होते ही, पुलिस भ्ज्ञी अलर्ट हो गई। टीमों को जांच के लिए भेजा गया है। धमाकों की आवाज की खबर को लेकर जिलाधिकारी सोनिका के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी की जा रही है। हालांकि, यह धमाके जमीन पर नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि यह उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान में उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर सोनिक बूम की आवाजज हो सकती है। जब कोई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर फायर होती है तो उससे ऐसी आवाज संभव है। फिलहाल पुलिस कप्तान वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। ऐसी ही आवाजे पंजाब और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी सुनाई दी हैं।