59
देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के कुछ कामों में लगातार देरी हो रही है। देरी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नाराजगी जताई है। साथ ही शासन ने भी देरी को लेकर नाखुशी जाहिर की है, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी बिल्डिंग के संचालन में हो रही देरी पर स्वास्थ्य मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं।
मंत्री की सख्ती के बाद अब अधिकारी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम को जल्द पूरा कर संचालन के निर्देश दिए हैं।
पांच फ्लोर वाली बिल्डिंग को तीन तल तक चलाए जाने की बात कही जा रही है। एक जुलाई तक इमरजेंसी ट्रॉमा, गाइनी, इमरजेंसी, आईसीयू के लिए तीन फ्लोर चलाए जाने की सख्त हिदायत दी गई है।