उत्तराखंड: सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, दिन में में छाया अंधेरा!

by intelliberindia

देहरादून: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सही साबित हुए है। मौसम विभाग ने 4 और 5 मई के लिए ओलावृष्टि, आसमानी बिजली चमकने और तेजी आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अलर्ट एकदम सही साबित हुआ। देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया है। तेजी आंधी चलने लगी। आसमानी बिजली कड़क रही है। काले घने बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा जैसा छा गया है।

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार तेजी बिजली भी कड़क रही है। मौसम के करदवट बदलते ही सड़कों पर ट्रैफिक भी कम हो गया। तेजी आंधी के कारण बिजली भी कट गई। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही है। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत ली है।

जानकारी के अनुसार पहाड़ी जिलों में भी मौसम ने करवट बदल ली है। लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार ओलावृष्टिए आकाशीय बिजली चकमनेए तेज बौछारें और तेज हवाएं चल रही हैं। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश भी शुरू हो गई है।
…….

Related Posts