उत्तराखंड महिला मोर्चा ने वनंतरा प्रकरण की सीबीआइ जांच की उठाई मांग

by intelliberindia
 
कोटद्वार। उत्तराखंड महिला मोर्चा ने वनंतरा हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। कहा कि एसआईटी आरोपितों को सजा दिलाने में विफल रही है। मंगलवार को गोखले मार्ग स्थित जोशी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड महिला मोर्चा सदस्य माया भट्ट, प्रीति थपलियाल व माया सिलवाल ने वनंतरा हत्याकांड में भाजपा सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि महिला मोर्चा ने वनंतरा मामले में रिपोर्ट भी तैयार की है, जिसमें हत्याकांड से जुड़े मुख्य बिंदुओं को शामिल किया गया है। कहा कि उनकी टीम ने सुप्रीम कोर्ट से भी मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है । कहा कि वनंतरा मामले में प्रदेश सरकार वीआईपी का नाम भी उजागर नहीं कर पाई है और न ही रिजार्ट को ध्वस्त करने का कारण ही बता पाई है।

Related Posts