उत्तराखंड : किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में बही श्रद्धालुओं से भरी जीप, एक की मौत

by intelliberindia

टनकपुर : पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए। एक की मौत हो गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन के नेतृत्व में बचाव दल की टीमें घटनास्थल से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर रही है। जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी लोग पखरिया यूएस नगर के रहने वाले हैं। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है।

Related Posts