उत्तराखंड: 10 दिन से बंद पड़ा है बद्रीनाथ धाम का ये मार्ग, ग्रामीणों में आक्रोश

by intelliberindia

ऊखीमठ: 10 दिन से कुंड-ऊखीमठ मार्ग बंद है। सड़क का निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया था। ग्रामीणों ने कार्य तेज गति से करने की मांग की थी, लेकिन कार्य अब भी सुस्त चाल से चल रहा है।

काम में तेजी नहीं आने पर आज ग्रामीधों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एनएचआई अधिकारियों को काम में तेजी नहीं लाने पर धरना देने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने सात दिन के भीतर काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।

लोगों की मुख्य मांग यह है कि जब तक यह सड़क नहीं बन जाती, तब तक केदारनाथ से जो यात्री बद्रीनाथ, ओमकारेश्वर मन्दिर, ऊखीमठ, मदमहेश्वर, देवरियताल और पंचकेदार के दर्शन करना चाहते हैं। उन्हें कालीमठ विद्यापीठ-ऊखीमठ मांग से भेजा जाए। मार्ग के जल्द डामरीकरण करने की भी मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Posts