उत्तराखंड : हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल कार प्रवर्तन, दुर्घटना राहत बचाव कार्य, यातायात प्रबन्धन एवं अपराध की रोकथाम में लगातार कर रही है कार्यवाही

by intelliberindia
देहरादून : हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल कार प्रवर्तन, दुर्घटना राहत बचाव कार्य, यातायात प्रबन्धन एवं अपराध की रोकथाम में लगातार कर रही है कार्यवाही। राज्य में कुल 7779 किलोमीटर राष्ट्रीय तथा राजमार्गों पर अपराध एवं यातायात व्यवस्था की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपराधों तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल कार सभी जनपदों को उपलब्ध कराई गई थी। राज्य के समस्त जनपदों में 14 हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल कार उपलब्ध कराई गई। जिनका कार्य राजमार्गों पर नियमित पैट्रोलिंग के द्वारा यातायात नियमों के उल्लघंन पर प्रवर्तन की कार्यवाही, स्ट्रीट/हाईवे क्राईम की रोकथाम, सूचना प्राप्ति पर अपराधिक घटनाओं में लिप्त वाहनों का पीछा करना, सड़क दुर्घटना की सूचना पर तत्काल दुर्घटना राहत बचाव आदि करना है। 
इसके लिए इन वाहनों में यातायात सम्बन्धित आधुनिक उपकरण भी लगाये गये है। जैसेः- आर0टी0सेट, लोकेशन ट्रैकिंग डिवाईस, फर्स्ट एड बॉक्स , ब्रीथएनालाईजर, स्पीड रडारगन, ड्रैगन लाईट , बेसिक राहत बचाव उपकरण आदि। हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल कार में जनशक्ति के हिसाब से 12 उपनिरीक्षक, 08 मुख्य आरक्षी एवं 21 आरक्षी को नियुक्त किया गया है। 

वर्ष 2023 में माह जनवरी से जून तक की गयी कार्यवाही

  1. प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही – 6610 
  2. दुर्घटना राहत बचाव कार्यों की संख्या – 55
  3. यातायात प्रबन्धन सम्बन्धी यथा जाम, अतिक्रमण हटाना आदि- 482
  4. अपराध रोकथाम सम्बन्धी कार्यों की संख्या – 421
  5. अन्य कार्य – 358

Related Posts