उत्तराखंड़ः यहां आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा मलबा

by intelliberindia

उत्तराखंड़ः यहां आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा मलबा पहाड़ समाचार editor

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिस कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रीभावित है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के छिनका गांव में सोमवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने जमकर तबाही मचाई। अतिवृष्टि से कई आवासीय घरों में पानी घुस गया और सड़कें और घर मलबे से पट गए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार बताया कि देर रात करीब एक बजे छिनका में भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से काफी नुकसान हुआ है। बताया कि विजय लाल के घर व गोशाला में मलबा घुस गया है।

राहुल लाल, विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा, जगदीश सिंह नेगी, राजेन्द्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी की गौशला में भी मलबा आने से नुकसान हुआ है। साथ ही शिव प्रसाद सती, विष्णु सती, रविन्द्र सती, प्रकाश सती के खेत मलबा व पानी के कारण कट चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड़ः यहां आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा मलबा पहाड़ समाचार editor

Related Posts