देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को दोबारा सीएम बनाए जाने के बाद से ही लगातार इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि सीएम धामी किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। सूत्रों की मानें तो सीएम धामी चम्पावत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। यह दिल्ली में आला नेताओं के साथ बैठक के बाद तय कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव को लेकर तस्वीर जल्द साफ हो सकती है। लगभग तय हो चुका है कि सीएम धामी चंपावत से चुनाव ही लड़ेंगे। इसका जल्द ऐलान भी कर दिया जाएगा। नाम का ऐलान होने के साथ ही जल्द प्रदेश के उपचुनाव भी कराए जा सकते हैं।
सीएम धामी की सीट को लेकर भाजपा की नजर धारचूला विधायक हरीश धामी की सीट पर भी थी। धामी ने खुद ही ऐलान किया था कि अगर सीएम चाहें तो वो सीट खाली कर देंगे, लेकिन बाद में वो अपने बयान से पलट गए। उसके बाद से ही इस बात की अटकलें थी कि सीएम कहां से उप चुनाव में ताल ठाकेंगे।