उत्तराखंड: तीन दिन पहले घर से निकली थी बहन, नहीं लौटी वापस, भाई की पुलिस से गुहार पहाड़ समाचार editor
हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक युवती के गायब होने की घटना सामने आई है। युवती तीन दिन पहले अपने घर से निकली थी। लेकिन, वापस लौटकर नहीं आई। उसके भाई ने पुलिस से बहन को खाजने की गुहार लगाई है। काठगोदाम थाना के क्षेत्र में बैड़ीखत्ता दमुवाढूंगा के रहने वाले प्रवेश चन्द्र सिमवाल ने एसएसपी पंकज भट्ट को तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी 32 वर्षीय बहन जो कि 26 सितंबर को अपने घर से सरस्वती कॉलेज रुद्रपुर जाने के लिए निकली थी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : अंकिता के परिवार को मिलेगी 25 लाख की आर्थिक मदद, CM धामी ने दिए निर्देश
तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक लड़की घर सुरक्षित नहीं पहुंच सकी है, जिसकी काफी खोजबीन की गई, जिसका कुछ पता नहीं लग पाया है। काठगोदाम थाना में भी इसकी सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
अच्छी खबर – सुधरा लिंगानुपात, इन जिलों में बेटों से ज्यादा पैदा हुई बेटियां
ऐसे में प्रवेश ने अपनी बहन को जल्द से जल्द खोजे जाने को लेकर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट को पत्र भी लिखा है। पुलिस प्रवेश की बहन को खोजने में लगातार प्रयास कर रही है। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक का कहना है की लड़की के कॉलेज और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, लड़की को सुरक्षित खोज लिया जाएगा।
उत्तराखंड: तीन दिन पहले घर से निकली थी बहन, नहीं लौटी वापस, भाई की पुलिस से गुहार पहाड़ समाचार editor