15
कोटद्वार । उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधन केंद्र दुगड्डा की ओर से आयोजित ऋण शिविर में स्वयं सहायता समूह के 50 लाभार्थियों को 2.51 करोड़ का ऋण दिया गया। राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा के प्रांगण में लगाये गये ऋण शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि एवं व्यवसायिक ऋणों के अतिरिक्त आवास, वाहन, शिक्षा और आवासीय भूमि खरीदने के लिए किफायती दरों में ऋण उपलब्ध कराया गया। शिविर में स्वयं सहायता समूह के पचास लाभार्थियों को दो करोड़ इकावन लाख रुपये का ऋण दिया गया। इस मौके पर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधन केंद्र दुगड्डा के प्रभारी रवि चौहान ने प्रतिभागियों को केंद्र, राज्य सरकार व नाबार्ड की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह बिष्ट समेत अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।