70
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने कई IPS के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव राजधानी देहरादून को लेकर देखने को मिला। देहरादून के SSP को बदल दिया गया है। देहरादून का नया SSP तेजतर्रार तरह IPS अधिकारी अजय सिंह को बनाया गया है। अजय सिंह को कुछ समय पहले ही STF के SSP पद से हरिद्वार का SSP बनाया गया था, जहां उन्होंने कुछ ही समय में शानदार काम कर दिखाया। उत्तराखंड शासन ने किये आईपीएस अधिकारियों के बम्पर स्थानान्तरण, इन जिलों के बदलें कप्तान, देखें सूचि