राइका कुम्भीचौड में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस

by intelliberindia
 
कोटद्वार । उत्तराखंड का स्थापना दिवस राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्य प्रकाश ढोंडियाल गौ रक्षक, पीटीए अध्यक्ष सुनीता शाही, विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की । विद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने विद्यालय प्रांगण के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम किया । मुख्य अतिथियों ने प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को किस प्रकार से आगे बढ़ना है और प्रदेश को अग्रणीय स्थान में अन्य राज्यों की तरह आगे लाना है उसके लिए प्रेरणा दी । इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापक बंधु पूनम पांथरी, दीपशिखा रावत, अनीता राणा, यशोदा मैथाणी, प्रकाश चांद बिष्ट, विनोद ध्यानी, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी, अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित रहे ।

Related Posts