उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद की

by intelliberindia
 
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राइंका कुंभीचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के 50 छात्र-छात्राओं को कापी सेट और पेन प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल और मंच के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । मंच की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल ने छात्रों को अनुशासन में रहने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया ।उपाध्यक्ष पीएल खंतवाल ने मंच की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने इस कार्य के लिए मंच के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Posts