79
उत्तरकाशी : दो दिन पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अब एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। लगातार आ रहे भूकंप के झटके बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसको लेकर वैज्ञानिक कई बार चेतावनी भी जारी कर चुके हैं। आज सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.2 माफी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जिले में था, जिसकी गहराई धरती की भीतर 5 किलोमीटर बताई जा रही है। हालांकि नुकसान की कहीं से फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आई है।