उत्तराखंड: सिपाही ने वायरल कर दिया था SP का गोपनीय लेटर, सस्पेंड पहाड़ समाचार editor

उत्तरकाशी : नकल माफिया हाकम सिंह रावत के रिजॉर्ट को बुलडोजर से ढहाने को लेकर एसपी कार्यालय में तैयार एक गोपनीय लेटर को सिपाही ने वायरल कर दिया था। इस मामले में अब एक गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले दो में सिपाही को एसपी अर्पण यदुवंशी ने निलंबित किया है।

सोशल मीडिया में दो दिन पहले एसपी के हवाले नकल माफिया हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने संबंधी फर्जी लेटर वायरल हुआ था।

जिसके चलते एसपी कार्यालय में अटैच सिपाही अमित डोगरा को गोपनीय लेटर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने पर सस्पेंड किया गया है। इस मामले में उक्त सिपाही की लापरवाही सामने आई है।

उत्तराखंड: सिपाही ने वायरल कर दिया था SP का गोपनीय लेटर, सस्पेंड पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply