देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार अगले 5 दिन राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

खासकर राज्य में राजधानी देहरादून खासकर पर्वतीय क्षेत्र, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने पांच दिन भारी चेतावनी जारी की है। भूस्खलन होने और नदियों में उफान को लेकर अलर्ट किया गया है। इस बीच राज्य में 29 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले पांच दिन तक प्रदेश में झमाझम वर्षा के आसार हैं।

इस दौरान भूस्खलन होने और नदियों में उफान आने को लेकर भी अलर्ट किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 29 जून को भारी वर्षा के साथ मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

You missed