70
देहरादून: NH-74 घोटाले का मामला एक बाद फिर बाहर निकल आया है। इस मामले में सीबीआई टीम ने राजधानी देहरादून में छापेमारी की है। राजधानी देहरादून में सीबीआई की टीमों ने दी-74 घोटाले की जांच के संबंध में दो स्थानों पर रेड की है।
ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड हुई है। जबकि एक रेड एक अन्य स्थान पर भी होना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक परियोजना से जुड़े अभियंता और सीनियर अधिकारी के घर पर यह विशेष रेड डाली गई है।