उत्तराखंड : श्री राजा रघुनाथ जी की अयोध्या यात्रा को लेकर 14 जनवरी को पुजेली मंदिर में होगी बैठक

by intelliberindia

बड़कोट : बनाल क्षेत्र की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना। वर्ष 2026 के शुभारंभ के साथ ही परम आराध्य श्री राजा रघुनाथ जी की अयोध्या यात्रा की तैयारी जोरों पर है। इस पावन और ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा समिति की ओर से एक प्राथमिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर समिति के दोनों अध्यक्षों और सदस्यों के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बैठक मकर संक्रांति के पावन अवसर  पर 14 जनवरी 2026 को  श्री राजा रघुनाथ मंदिर प्रांगण, पूजेली में होगी।

यात्रा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में बनाल क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवी, कर्मचारी, नवयुवक, वरिष्ठजन, सभी पट्टी/थोक के प्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, वजीर, बाजगी, पूजारीगण, ठाणी और राजा रघुनाथ जी से जुड़े सभी अंगों के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं, ताकि यह यात्रा भव्य, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

समिति के एक सदस्य ने कहा, “यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि बनाल क्षेत्र की एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का अवसर भी है। सभी से अनुरोध है कि वे सक्रिय रूप से भाग लें।”

यह बैठक यात्रा के रूट, व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य आवश्यक पहलुओं पर चर्चा के लिए आयोजित की जा रही है। बनाल क्षेत्र की जनता में इस यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और समिति का मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह आयोजन ऐतिहासिक बन सकता है। अधिक जानकारी के लिए यात्रा समिति से संपर्क किया जा सकता है।

Related Posts