अपडेट : थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक पुलिस जवान घायल, जबाबी कार्यवाही में 01 बदमाश को भी लगी गोली

by intelliberindia

हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के शहर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। सूत्रों की मानें तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिलेभर की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जनपद के थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। अभी कुछ ही समय पूर्व जनपद के थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गौकशी की सूचना पर मौके पर जा रही पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक पुलिस जवान को गोली लगी है‌। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने की सूचना है। घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया। एसएसपी हरिद्वार मौके हेतु रवाना हुए। एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाश/बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है। एसपी क्राइम, सी।ओ ज्वालापुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर अन्य जानकारी प्राप्त कर अपडेट किया जाएगा। जानकारी मिलते ही समाचार की अपडेट दी जाएगी।

Related Posts