52
पौड़ी : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक – से- अधिक भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया है ताकि लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी अपना योगदान दें सके।
मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्वन करना चाहिए । इस वर्ष लोक सभा चुनाव होने जा रहे हैं तथा इसमें सभी को पूर्ण भागीदारी निभानी होगी। एक-एक वोट विकास का आधार तय करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी नागरिक 18 वर्ष का हो गया है या जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा है, वे सभी प्रारुप -6 भरकर अपना नाम सूची में जुड़वाएं। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पौड़ी जनपद का मतदान प्रतिशत काफी कम रहता है। सभी को समन्वित प्रयास से आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। साथ ही जनसहभागिता से जनतंत्र के इस पर्व को व्यापक रुप में मनाना है। उन्होंने अपील की कि ना सिर्फ मतदान में भाग लें बल्कि दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाओं और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।