देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ब्लाक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी को नमन वीरो का वंदन को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के 18 स्वतंत्रता संग्राम और शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया।
ब्लाक सभागार देवाल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लाॅक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने कहा कि गांव-गांव से आई मिट्टी और चावलों को कलश में दिल्ली भेजा जाना है, वहां अमृत वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने हर गांव के पंचायत घर में शहीदों की फोटो चस्पा करने, विकासखंड कार्यालय में शहीद गैलरी बनाने का भी घोषणा की। पूर्व सैनिकों के लिए विश्रामगृह बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही महिला मंगल दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के बाद स्कूल के बच्चों और महिला समूह की ओर से कलश यात्रा निकाली और मिट्टी से भरे कलश की परिक्रमा कराई। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एडीओ कापरेटिव कैलाश कुनियाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रमिला रावत, हेमा कोटेडी, प्रधान प्रदुमन सिंह, युवा कल्याण अधिकारी सुबोध कुमार, तारा मिश्रा, किरन, रंजना, खिलाफ सिंह, गोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया उनमें हरक सिंह, बादर सिंह, भवान सिंह, खीम सिंह, मोहन सिंह, रूप सिंह, अमर सिंह, राम सिंह, कंचन सिंह और गैर सिंह शामिल थे जबकि शहीद परिजनों में बांक सिंह, अमर सिंह, भजन सिंह, कलम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पास सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीवान सिंह और कंचन सिंह थे।