7
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर नं -36, 37, 38 एवं 39 में आवारा पशुओं व बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गीता सिंह के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने नगर निगम कोटद्वार में पहुंचकर नगर आयुक्त एवं वन अधिकारी को आवारा पशु, गौवंश एवं बंदरों के आतंक से निजात दिलाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि झण्डीचौड, भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नं- 36, 37, 38 एवं 39 के लगभग सम्पूर्ण क्षेत्र में आवारा निराश्रित गौवंश एवं बन्दरों के आतंक से लोग आतंकित एवं परेशान है। यहां के सभी क्षेत्रवासी लगभग खेती पर ही आश्रित हैं। इन आवारा पशुओं द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एवं बन्दरों द्वारा घरों में घुसकर सारे सामान, कपडे आदि को खुर्द-बुर्द कर दिया जा रहा है। सड़कों पर बैठे आवारा गौवंश के कारण कई बार सड़क दुर्घटना हो गयी है। बन्दरों के हमले से जान बचाने के कारण काफी लोग चोटिल हो गये हैं तथा बन्दरों के काटने का शिकार हो गये हैं। उन्होंने जनहित में उक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग की है ।इस मोकै पर गीता सिंह, रंजना रावत, लता सिंह, सविता रावत, शिवानी, रेनू डबराल, शोभा पंचोली, रेखा नेगी, संध्या देवी, चन्द्र प्रकाश देवी, महेश्वरी देवी, शशी देवी, संजू देवी, मधु देवी, विमला देवी, विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।