52
ऋषिकेश : सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर तथा श्री गुरुद्वारा साहिब ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर निगम टीम एवं ऋषिकेश के स्थानीय नागरिकों, स्वयं सहायता समूह, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब द्वारा सभी छात्राओं को निशुल्क लंगर खिलाया गया जबकि नगर निगम द्वारा सभी छात्र छात्राओं और इस अभियान में प्रतिभा ग करने वाले स्वयंसेवक एवं कर्मचारी को फल एवं जलपान कराया गया । सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर 22 जनवरी तक ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। स्वच्छता अभियान में रघुवीर सिंह बिष्ट अध्यक्ष हिल्स डेवलपमेंट मिशन, विनोद जुगलान पर्यावरण विद्, रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त, भारती कर निरीक्षक सहित अनेक व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया।