विधायक राजकुमार पोरी व डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के पास बनी पुष्प वाटिका के पास चलाया गया सफाई अभियान

by intelliberindia

पौड़ी : जिला मुख्यालय/नगर पालिका परिषद पौड़ी के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय के पास बनी पुष्प वाटिका के पास स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ दीपावली बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी नगर निकायों के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के साथ मनाये जा रहे दीपावली के पर्व पर निकायों में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, साथ ही उन्हे उपहार व मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया गया।

दीपावली के शुभ पर्व को सुरक्षित के साथ-साथ स्वच्छ तरीके से मनाने के लिए बुधवार को जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियें, कर्मचारियों, नगर वासियों के सहयोग से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित सफाई अभियान में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने हाथ में झाडू पकड़कर दीपावली को स्वच्छ व सुरक्षित तरीके से मनाने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि त्यौहारों पर इस प्रकार के स्वच्छता अभियानों को निरंतर जारी रखना स्वच्छ भारत के लिए आवश्यक है। कहा कि त्यौहारी सीजन में खरीददारी के साथ-साथ काफी तादात में वेस्ट जनरेट होता है, वेस्ट के ईधर-उधर बिखराव को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने जिला मुख्यालय पर महिलाओं के सहयोग से बनाई गयी पुष्प वाटिका की सराहना करते हुए कहा कि जहॉ झाड़िया उगा करती थी वहां इस प्रकार की पुष्प वाटिका को विकसित करना काबिले तारीफ है। उन्होने सफाई नायकों को मिष्ठान व उपहार वितरित कर जनमान को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शुभ दीपावली को सुरक्षा व स्वच्छता के साथ बनाये जाने को लेकर जनपद के सभी नगर निकायों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियाना चलाया गया है। इस अभियान के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है ताकि त्यौहार व शादियों के इस सीजन में जनरेट होने वाले वेस्ट को संकलित कर निस्तारण की कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा जनपद में राज्य स्थापना दिवस से पूर्व 25 अक्टूबर से 09 नवम्बर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें निकायों के साथ-साथ तहसील, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर स्वच्छता को लेकर कार्य गतिमान है। उन्होने निकायों सभी सफाई नायकों को मिष्ठान व उपहार वितरित करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी एसपी जोशी, ओम प्रकाश जुगरान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।  




Related Posts