सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर SSB एवं झबरेडा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

by intelliberindia

झबरेडा : सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर SSB एवं झबरेडा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सीपीएमएफ के साथ झबरेडा पुलिस का फ्लैग मार्च। क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार द्वारा किया गया फ्लैग मार्च का नेतृत्व। आम जनता से आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु की गई अपील। क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ मिलकर थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेरपुर खेलमउ, कोटवाल आलमपुर, लखनौता, कस्बा झबरेडा, भक्तोवाली, मानकपुर आदमपुर, पाउंटी, इकबालपुर, लाठरदेवा शेख व नगला कुबडा में फ्लैग मार्च किया गया व आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।







Related Posts