हरिद्वार : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम लालढांग में आयोजित हुआ कार्यक्रम, आमजन को सरकार की योजनाओं की जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी

by intelliberindia
हरिद्वार : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जनपद के ब्लॉक बहादराबाद, नारसन आदि सहित विभिन्न स्थानों में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन को सरकार की योजनाओं की जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम लालढांग में प्रधान दिनेश कंडवाल की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुलेशी देवी पत्नी बीना सिंह, रेखा देवी पत्नी ईशम सिंह ग्राम लालढांग को गैस चूल्हा तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रियंका. बबिता और सोनम को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया। इसी तरह ब्लॉक नारसन में भी कई लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया। 
इस मौके ग्राम्य विकास, क़ृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण. विद्युत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति तथा बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगा कर योजनाओं की जानकारी आकांक्षियों को दी। इन अवसरों पर परियोजना निदेशक केएन तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी मोहित वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल. सांसद प्रतिनिधि राजेश कुंवर, खण्ड विकास अधिकारी नारसन, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, क़ृषि भूमि संरक्षण अधिकारी बहादराबाद सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा गांववासी उपस्थिति थे।
 





Related Posts