हरिद्वार : ड्रग्स फ्री देवभूमि के अन्तर्गत जिले में की गई नशे के विरुद्ध एक युद्ध की शुरुआत, थाने पर बनाये गये दो रजिस्टर

by intelliberindia
हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड का मिशन 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में नशे के विरुद्ध एक युद्ध की शुरुआत की गई है. आज समस्त थाने में नशे के आदि पीड़ित की काउंसलिंग और नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियो का थाने पर सत्यापन किया गया जो कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. थाने पर दो रजिस्टर बनाये गये हैं जिसमें नशे के पीड़ित और नशे के तस्कर का रिकॉर्ड रखा जायेगा.जिले में अब रहेगा सबका बहीखाता. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश के क्रम के चलाये गये अभियान के अंतर्गत आज 136 व्यक्तियों के सत्यापन एवं 247 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। सभी थाना क्षेत्र में दो रजिस्टर बनाए गए हैं जिसमें अपराध में लिप्त व्यक्ति एवं नशे से पीड़ित व्यक्ति हैं . एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह अभियान  जारी रहेगा.

The post हरिद्वार : ड्रग्स फ्री देवभूमि के अन्तर्गत जिले में की गई नशे के विरुद्ध एक युद्ध की शुरुआत, थाने पर बनाये गये दो रजिस्टर first appeared on liveskgnews.

Related Posts