एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी, एसटीएफ एएनटीएफ टीम ने भगवानपुर क्षेत्र से 200 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 
भगवानपुर/देहरादून : उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना भगवानपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार स्थित इमलीखेड़ा रोड के पास से  अभियुक्त मोहत्सिम पुत्र यामीन निवासी  ग्राम बालेकी थाना भगवानपुर  जिला  हरिद्वार  से 200 ग्राम स्मैक बरामद  की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पकड़ा गया नशा तस्कर मदरसे में शिक्षक का कार्य करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202 एवं 9412029536

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम 

  1. निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
  2. उप निरीक्षक विकास रावत
  3. हेड का. सुधीर केसला 
  4. का. दीपक चंदोला

थाना भगवानपुर पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल

Related Posts