टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वनवासी अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

by intelliberindia
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वनवासी अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला स्तरीय समिति द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर की खेडा मल्ला चकपोत पेयजल योजना, काण्ड डी ग्राम सभा पेयजल योजना, आनंद चौक ग्राम सभा पेयजल योजना एवं  अगिण्डा पेयजल योजना के निर्माण हेतु वन भूमि पेयजल निगम चम्बा को हस्तांतरित किये जाने को लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा गठित वन अधिकार समितियों की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया। समितियों की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोई भी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र सम्मलित नही है एवं कोई भी  वनवासी निवासरत नहीं है और वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में कोई भी आपत्ति प्राप्त नही हुई है। संबंधित समिति द्वारा वन भूमि हस्तांतरण में किसी प्रकार के वनाधिकार हनन न होने एवं वन भूमि हस्तांतरण हेतु सहमति दी गई।
जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वनवासी अधिनियम के अन्तर्गत जनहित में खेडा मल्ला चकपोत पेयजल योजना के निर्माण हेतु सर्वसहमति से भूमि हस्तांतरण की सहमति दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम टिहरी को निर्देशित किया गया कि इन पेयजल योजनाओं के प्रस्तावों को ऑनलाइन अपलोड कर शासन को भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल भोला परमार, अधिशासी अभियंता जल निगम केएन सेमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला पंचायत सदस्य धनोल्टी सनवीर बेलवाल, सरताली कविता रौछेला. सकलाना आशा रावत शस्त्र लिपिक मुकेश मह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जबकि डीएफओ मसूरी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

The post टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वनवासी अधिनियम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित first appeared on liveskgnews.

Related Posts