55
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार शहर की ड्रेनेज मास्टर प्लॉन एवं मनसा देवी क्षेत्र में हुए भूस्खलन की रोकथाम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई l बैठक में वर्षा ऋतु में होने वाले जल भराव की समस्या से प्रभावित एरिया- भगत सिंह चौक, रानीपुऱ मोड़, गोविंद गेट, ज्वालापुर फाटक, जगजीत पुर, ब्रहमपुरी, जमालपुर, ब्रहम विहार कालोनी के संबंध में विस्तृत चर्चा के साथ ही मनसा देवी पहाड़ी पर होने वाले भूस्खलन आदि पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ l
जिलाधिकारी को ड्रेनेज मास्टर प्लॉन के क्षेत्र में कार्य करने वाली फर्म इंफ्रा मुंबई द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रत्येक जल भराव वाले क्षेत्र के ड्रेनेज प्लॉन के सबंध में पूरा खाका प्रस्तुत किया l जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलभराव की निकासी की समस्या के निदान के लिए फर्म का सहयोग लेते हुए लांग टर्म प्लान तैयार कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चत करें l इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीएचईएल कुलदीप कुमार, उप प्रबंधक सिविल अखिलेश कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एक्सक्यूटिव इंजी. सिंचाई मंजू, ई.ई पेयजल मिनाक्षी मित्तल, राजा जी नेशनल पार्क से पुण्डिर, सहा. अभियंता सिविल सार्थक चौधरी, सहा. अभियंता सिविल अमित गैरोला, ईओ एन.पी.पी शिवालिक नगर सुभाष कुमार, शिव कुमार कंसल, ए.ई आईडी विशाल सिंह, एईएनएच आनंद सिंह, एई पीडब्लूडी गणेश जोशी सहित संबंधित पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे l