बीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बडेथी हुआ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर आयोजन

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर  कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडेथी में ठीक 11 बजे से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें समस्त ब्लॉक  स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारीयों ने प्रतिभाग किया। और समस्त ग्राम पंचायत बडेथी की उपस्थित आमजन को अपने -2 विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना डुण्डा से सेक्टर सुपरवाईज़र अर्जुना चौहान  के द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। एवं ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु अपील भी की गई। साथ में ऑगनबाडी केन्द्र बडेथी की कार्यकत्री प्रीति केन्द्र भटगांव की कार्यकत्री रीमा केन्द्र पैन्दातौक कार्यकत्री शिवकुमारी केन्द्र मानसौड गीता सहायिका विजयलक्ष्मी,रजनी,हुकमादेवी उपस्थित रही। 

Related Posts