56
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में नगरपालिका परिषद् सभागार, पौड़ी में मेरा युवा भारत- विकसित भारत@2047 पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपप्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी लक्की शाह ने भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र एक बेहतर मंच प्रदान करता है। विकसित भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब प्रत्येक युवा नई सोच के साथ अपना योगदान इस मुहिम में देकर राष्ट्रीय विकास में सक्रिय रहें। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने विकसित भारत की परिकल्पना को युवाओं के मध्य साझा करते हुए भारत सरकार दृष्टिकोण पर चर्चा की साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह तथा स्वीप कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस बीजीआर कैम्पस पौड़ी डॉ. नीलम नेगी ने कहा कि हम भारत को 2047 में एक विकसित देश बनते देखना चाहते हैं, जिसमें सभी नागरिकों की आवश्यकताओं जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम किसी दूसरे देश पर निर्भर न रहें। वहीं प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज परसुण्डाखाल डॉ. मदन मोहन नौडियाल ने कहा कि हम सभी भारतीय अगले 23 वर्ष की यात्रा के बाद आजादी की शताब्दी मनायेंगे और यह समय मेरा युवा भारत के सृजन का अमृतकाल होगा।
भाषण प्रतियोगिता में आकृति बिष्ट प्रथम, कविता पंवार द्वितीय व ज्योति बलोदी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जिसके अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को एक लाख ,द्वितीय स्थान को पचास हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे दो विजेताओं को पच्चीस हजार रूपये की धनराशि का पुरूस्कार मिलेगा। निर्णायक की भूमिका में डॉ. नीलम नेगी, डॉ. मदन मोहन नौडियाल व राकेश रमन शुक्ला रहें। कार्यक्रम का संचालन अद्वैत बहुगुणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में शालिनी पटवाल, सुधांशु नौडियाल, पारस रावत, ज्योति, आयुषी नेगी, प्रीती रावत, अभिलाषा, यशराज बिष्ट, अमित बर्तवाल, सोहन कुमार सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
भाषण प्रतियोगिता में आकृति बिष्ट प्रथम, कविता पंवार द्वितीय व ज्योति बलोदी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जिसके अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को एक लाख ,द्वितीय स्थान को पचास हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे दो विजेताओं को पच्चीस हजार रूपये की धनराशि का पुरूस्कार मिलेगा। निर्णायक की भूमिका में डॉ. नीलम नेगी, डॉ. मदन मोहन नौडियाल व राकेश रमन शुक्ला रहें। कार्यक्रम का संचालन अद्वैत बहुगुणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में शालिनी पटवाल, सुधांशु नौडियाल, पारस रावत, ज्योति, आयुषी नेगी, प्रीती रावत, अभिलाषा, यशराज बिष्ट, अमित बर्तवाल, सोहन कुमार सहित अन्य युवा उपस्थित थे।