54
कोटद्वार। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के तत्वधान मे जिला क्रीडा अधिकारी पौड़ी के सौजन्य से शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार में राज्य स्तरीय अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं। जिसमें 12 जनपदों के साथ, स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर, रानीखेत एंव महराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून की टीमें शामिल हैं। जिसका उदघाटन अनूप बिष्ट जिला क्रीडा अधिकारी, पौड़ी व मुख्य अतिथि सोहन सिंह सैनी उपजिलाधिकारी कोटद्वार को पुष्पगुच्छ भेंट एवं बैच अलृकिंत कर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रुद्रप्रयाग एंव जिला ऊधम सिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें ऊधम सिंह नगर ने 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। द्वितीय मुकाबला जिला उत्तरकाशी एंव स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें उत्तरकाशी ने 2-1 से जीत दर्ज की।
तृतीय मुकाबला जिला टिहरी गढ़वाल एंव जिला हरिद्वार के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला जिला देहरादून एंव जिला अल्मोड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून ने 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। पाँचवा मुकाबला जिला पौड़ी गढ़वाल एंव रानीखेत के मध्य खेला गया, जिसमें पौड़ी ने 9-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। प्रतियोगिता लीग कम नाकऑउट के आधर पर खेला जा रहा हैं। जिसमें सभी टीमों को फाईनल में पहुंचना का अवसर बना रहेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मोहित रावत, अमित कटारिया, नीरज रावत, गोविन्द लटवाल, सौरभ पटवाल, योगेश जोशी ने निभाई । इस अवसर पर कार्यकम संचालक संदीप कुमार डुकलान स्टेडियम इंचार्ज, अनूप बिष्ट जिला क्रीडा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल, महेश्वर सिंह नेगी, दीपक जोशी, श्याम सिंह डांगी, मनोज नेगी, मान सिंह थापा, विकम नेगी, महेन्द्र रावत, तेजेन्द्र रावत एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।