49
कोटद्वार । उत्तराखण्ड क्रांति दल महानगर कण्व नगरी कोटद्वार द्वारा उत्तराखण्ड के गांधी, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 98 जयंती जग देई मंदिर, मवा कोट से उत्तराखण्ड जागरण रथ यात्रा पूजा अर्चना कर और स्वर्गीय बडोनी को पुष्प सुमन तथा माला अर्पित करने के बाद आरंभ की गई। उत्तराखण्ड जागरण यात्रा मवा कोट, नंदपुर, पदमपुर, कलालघाटी, किशनपुर, झंडी चौड़ मोटा ढाक, दुर्गापुरी, निंबूचौड़, देवी मंदिर, स्टेशन रोड, लाल पानी, कुंभीचौड़, ग्रास्टन गंज होते हुए प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर पहुंची और वहां पर रथ यात्रा का समापन किया गया। उत्तराखण्ड रथ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया।
स्वर्गीय बडोनी जी के 98 जयंती के अवसर पर उत्तराखण्ड रथयात्रा का शुभारंभ करते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के विचारों और परिकल्पना के आधार पर ही उत्तराखण्ड का बहुमुखी विकास हो सकता है। परंतु उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय पार्टियों की सरकारों ने स्वर्गीय बडोनी के परिकल्पना और विचारों को किनारे रखकर कार्यक्रम किए गए। जिससे विकास की मूल अवधारणा ही समाप्त हो गई और उत्तराखण्ड में अपराध, भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र का राज हो गया । इस अवसर पर महानगर महामंत्री सर्वेंद्र काला, अनिल जोशी, सुरेश पटवाल, गुलाब सिंह रावत, संजू कश्यप, अंबर आदि सम्मिलित थे।