5
कोटद्वार : यूकेडी मेयर के लिए महेंद्र सिंह रावत व पार्षद पद के लिए 29 नम्बर वार्ड से जगदीपक सिंह रावत ने नामांकन किया। उत्तराखंड क्रांति दल से वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी महेंद्र सिंह रावत ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अफसर को सौंपा। रविवार को यूकेडी के उम्मीदवार वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी महेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। जहां उन्होंने रिटर्निंग को अपना नामांकन पत्र दिया। कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद पर उत्तराखंड क्रांति दल ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेंद्र सिंह रावत कों अपना प्रत्याशी बनाया हैं । रविवार कों यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र सिंह रावत ने अपने दल के पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जनता ने यदि उन पर विश्वास जताया तो वह कोटद्वार नगर निगम के टैक्स से जनता कों मुक्ति दिलाने के साथ ही शहर कों साफ सुथरा बनाने की दिशा में काम करेंगे.।