चमोली : गर्भवती और नवजात के लिये फरिश्ता बने उदय, रक्तदान कर बचाई जान

by intelliberindia

 

चमोली : जिला चिकित्सालय में रात्रि दो बजे प्रसव के लिये आई गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु के लिये स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उदय सिंह राव फरिश्ता बन गया है। बता दें, शुक्रवार की रात्रि करीब दो बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के मेरग गांव की 31 वर्षीय गीता देवी प्रसव के लिये जिला चिकित्सालय पहुंची। लेकिन रक्त की कमी चलते महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे का जीवन संकट में पड़ गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रसारित सूचना को देख स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य शिक्षा संचार समंवयक के पद पर कार्यरत उदय सिंह रावत ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर गर्भवती महिला को रक्त उपलब्ध कराया। जिसके बाद गर्भवती महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया है।

Related Posts