विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

by intelliberindia
चमोली : विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर कर्णप्रयाग विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के 65 शिक्षकों को विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ गौचर के कुलदीप पांडे और मनोज इष्ठवाल ने शिक्षकों को एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली, भूकंप से पूर्व की तैयारी, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात राहत एवं बचाव कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एसडीआरएफ के अधिकारियों ने आपदा में घायल लोगों के बचाव के लिए प्राथमिक उपाय, रक्त स्राव नियंत्रण, फ्रैक्चर, फस्ट एड किट सहित एसडीआरएफ टीम के द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रदर्शन कर जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने जिले में संचालित जिला आपदा कंट्रोल रूम और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र में डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम निदेशक डॉ मंजू पांडेय द्वारा सभी अतिथि, वार्ताकारों, प्राचार्य डायट, प्रवक्ता गणों एवं समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Posts