34
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने खेल की महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं खेलकूद में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं,साथ ही राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं। इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ हीरा सिंह ने खेल विभाग की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शतरंज, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एमडी कुशवाहा ने कविता पाठ कर कर खेल के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जुनीश कुमार ने किया। खेल के प्रथम दिवस पर छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ संदीप किमोठी, डॉ दयाकिशन जोशी, डॉ मोहन कुकरेती, डॉ हितेंद्र बिश्नोई ने विभिन्न खेलों का सफल संचालन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर आशा देवी, प्रोफेसर आदेश कुमार, डॉ सुशील चंद्र बहुगुणा, डॉ नन्दी गड़िया, डॉ ऋचा जैन, डॉ डीएस चौहान, डॉ सरिता चौहान, डॉ मीनाक्षी वर्मा, डॉ कपिल थपलियाल आदि उपस्थित रहे।