उत्तरकाशी : विकासखंड भटवाड़ी में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  डॉ. रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में अकादमी के महानिदेशक वी.पी. पाण्डेय एवं संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्रा के दिशा निर्देशन  में विकासखण्ड भटवाडी में दो दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. भटवाडी के सभागार में आज से शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक / कार्यक्रम निदेशक डॉ ओमप्रकाश द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुये बताया गया कि यह प्रशिक्षण आपदा न्यूनीकरण पर तीन-तीन सत्रों में दो दिनों तक दिया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सोमवार को आशाओं, ए.एन.एम., ग्राम प्रहरी, प्राणरक्षा दल स्वयंसेवक, महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, होमगार्ड एवं स्कूल के छात्र-छात्रओं को आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रीतम सिंह रावत, ग्राम प्रधान पाही, नवीन राणा ग्राम प्रधान गोरशाली, द्वारिका प्रसाद सेमवाल आपदा प्रबन्धन जनमंच, उत्तरकाशी, विनय बहुगुणा, सहायक खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, धर्मेन्द्र पुरी, ग्राम विकास अधिकारी, शिवप्रसाद थपलियाल, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, आरती रतूडी ए.एन.एम. उषा रावत आशा कार्यकत्री, अम्बेश्वरी महिला मंगल दल अध्यक्ष, भटवाडी, प्रमोद चौहान, युवक मंगल दल अध्यक्ष सोरा, अमरपाल कठैत, विरेन्द्र रावत, पी.आर.डी. स्वयंसेवक, आदि द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भटवाडी डा. अमित मंमगाई,प्रभारी प्रधानाचार्य राइका. भटवाड़ी बलवीर लाल शाह  आदि उपस्थित रहे।
 
 


Related Posts