भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन

by intelliberindia

कोटद्वार : उत्तरी झण्डी चौड स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में आईआईएम, जिला उद्योग केन्द्र, स्टार्टअप, उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक एसएन गर्ग, प्रोफे. जेपी साहू व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा द्वारा विश्वविद्यालय में पधारने हेतु अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

उन्होंने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए इण्टरप्रिन्योरशिप के कौशल को विकसित करने को समय की आवश्यकता बताया। आईआईएम के सीईओ राम कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्र- छात्राओं को पढाई के साथ- साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि सबसे पहले समस्या को समझना पडेगा। महा प्रबन्धक एसएन गर्ग द्वारा छात्र- छात्राओं को मेहनत व इण्टरप्रिन्योरशिप विकसित करने का महत्व समझाया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय में घटित होने वाले क्रियाकलापों व विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

आईआईएम काशीपुर के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. जेपी साहू ने बिजनेस व स्टार्ट अप के बारे में रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निदेशक द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से रोचक जानकारी दी गयी। कल उत्कृष्ठ विचार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मंच का संचालन समन्वयक डॉ. अनुज सिंह व ज्योति नेगी ने किया। उनके अलावा डॉ. सर्वानंन, आरबीआई से श्री पुण्डीर, अतुल रावत, प्रशांत कुकरेती, मानस, गुरजंत सिंह, राहुल, मुकेश, हर्षित, विकास पाल व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता हेतु विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Posts