सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत

by intelliberindia

रुद्रप्रयाग। जनपद के रैतोली–नरकोटा मार्ग पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। खाई में ट्रक के परखच्चे उड़ चुके थे। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरे और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। शव को शिनाख्त के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Posts