राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ पीतांबरदत्त बडथ्वाल को दी श्रद्धांजलि

by intelliberindia
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिन्दी के प्रथम डी.लिट डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की जयंती के सुअवसर पर उनकी मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय परिवार ने उनका  भावपूर्ण स्मरण किया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल शोधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।समय-समय पर उनके कार्यों पर प्रकाश डालना अति आवश्यक है । हिन्दी की विभाग प्रभारी डॉ शोभा रावत ने कहा कि डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल ने हिंदी साहित्य जगत के शोधार्थियों के लिए नए मार्ग का निर्माण कर अद्वितीय कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ अभिषेक गोयल, डॉ प्रवीण जोशी, डॉ भगवत रावत, डॉ सुनीता नेगी, डॉ किशोर चौहान, डॉ रोशनी असवाल, डॉ कपिल थपलियाल, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ सोमेश ढोंडियाल , रश्मि बहुखंडी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे।

Related Posts