भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

by intelliberindia

कोटद्वार : अम्बेडकर पार्क झंडीचौड उत्तरी में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. अम्बेडकर महिला मंच की जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी गीता सिंह, देवसिंह, किशन सिंह, ओमप्रकाश, टीकाराम, प्रशांत चौधरी, हेमंत, नरेंद्र, विनोद देवी, रेखा, संतोष, मीनाक्षी आदि ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर एक न्यायपूर्ण और समान समाज का निर्माण करने की शपथ ली और बाबा साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर सैंकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर अम्बेडकर महिला मंच की जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी गीता सिंह ने कहा कि हमें बाबा साहब के जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी. हम सभी जब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बाबा साहब ने भारतवर्ष के साथ साथ पूरे विश्व को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है. कोई भी व्यक्ति धर्म जाति से ऊपर उठकर अपने ज्ञान और प्रतिभा की बदौलत आगे बढ़कर अपने देश का गौरव ब़ढा सकता है. बाबा साहब ने महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया, छुआछूत को मिटाने का संकल्प लिया. बाबा साहब डॉ. बी आर अम्बेडकर ने संविधान में सभी देशवासियों के लिए समता, समानता की बात कही.

Related Posts