देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड में आयोजित तीन दिससीय 16वां अमर शहीद मेले का शुभारंभ कर में प्रथम विश्व युद्ध के 22 युद्धवीरो को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने शहीद स्मारक में पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विभिन्न कलामंचो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किये।
क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने सवाड गांव का सैन्य इतिहास की सराहना करते हुए देश शहीदों और सैनिकों को नमन किया। उन्होंने मेला कमेटी को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। दर्जाधारी राज्य मंत्री शिव सिंह ने कहा कई देश की रक्षा में यहां के सैनिकों की अहम भूमिका निभाई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने क्षेत्रीय विधायक के सम्मुख क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखा। जिसमें सवाड में केन्द्रीय विद्यालय खोलने, सवाड से मैट होते हुए मेलमीडा तक मोटर सड़क बनाने, सवाड गांव में बैंक खोलने की मांग रखा। मुख्यमंत्री के समन्वयक दलवीर दानू ने सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर पिंडर घाटी वधाणी संस्था के कलाकारो ने शिव महिमा नंदा लोकजात की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। कर्मभूमि कला मंच कर्णप्रयाग के कलाकारो ने गढ़वाली और कुमाऊनी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, जिपंस आशा धपोला, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, महामंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट, सचिव महिपाल सिंह मेहरा, बलवंत भंडारी, केदार मेहरा, सोवन सिंह, दर्शन धपोला आदि मौजूद थे।