1
टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को सातवें दिन त्रिहरी सिनेमा हाॅल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में विकासखण्ड चम्बा एवं थौलधार के मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरूणा अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्याशाला में पहुंचकर मतदान कार्मिकों को छोटी-छोटी आवश्यक जानकारियां देने के साथ ही कार्मिकों के संशयों का समाधान करते हुए निष्पक्ष, निर्विघन एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारी के सम्पर्क में रहें, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, समय से मतदेय स्थलों पर पहंुचे, आने-जाने का एक ही रूट रहे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कोई दिक्कत हो तो उच्चाधिकारियों को अवगत करायें तथा आयोग के निर्देशानुसार कुशलतापूर्वक अपने कार्य-दायित्वों का निर्वाह्न करें।
डीपीआरओ/नोडल प्रशिक्षण एम.एम. खान एवं प्राचार्य डायट/मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी द्वारा मतदान कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा समस्त कार्मिकों के कार्य दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धैर्यपूर्वक अपने-अपने कार्यों को सम्पादित करने को कहा गया। इसके साथ ही मतदान सामाग्री, विभिन्न लिफाफों, प्रपत्रों, मतपेटी खोलने-बन्द करने एवं सील करने, साइन बोर्ड, मुहर, अमिट स्याई, अभिलेखों की सुरक्षा, मतदाता पहचान पत्र आदि अन्य छोटी-छोटी बातों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर नोडल प्रशिक्षण द्वितीय नरेश कुमार हल्द्वानी, प्रवक्ता डायट देवेन्द्र भण्डारी, आरओ जौनपुर सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।