52
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जिला मुख्यालय मे यातायात के सुगम व सुचारु संचालन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय मे कोर्ट रोड व केदारघाट रोड पर अनावश्यक रुप से नो पार्किंग जोन मे खडे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मोटरसाईकिलों को टो कर कोतवाली उत्तरकाशी दाखिल किया गया। सभी दो पहिया वाहन चालकों, स्कूल कॉलेजों व प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र/छात्राओं से अनुरोध है यदि आप दो पहिया वाहन से बाजार आते हैं, तो अपने वाहनो को सुविधानुसार निर्धारित पार्किंग स्थल रामलीला मैदान या केदारघाट पार्किंग पर ही पार्क करें। बाजार/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को खड़ा कर अनावश्यक यातायात बाधित न करें।