72
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति हर एक व्यक्ति को जागरुक करने के उद्देश्य चलाये जा रहे यातायात जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक यातायात द्वारा पुलिस टीम के साथ आई0टी0बी0पी0 कैम्प महिडांडा मे यातायात जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ITBP के अधिकारी/कर्मगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सभी जवानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करते हुये सदैव नियमों का पालन करने जैसे शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उनके द्वारा सभी को गुड सेमेरिटन के तहत एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के सम्बन्ध में बताया गया। साथ ही उनके द्वारा “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के सभी फीचरों की बारिकी से जानकारी देते हुये एप को इंस्टॉल करने की अपील की गई।